News

किसानों को ससमय और पारदर्शी तरीके से बीज वितरण सरकार की प्राथमिकता : (Date: 05-07-2025)

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री माननीय विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर और पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि रबी मौसम 2024-25 के लिए 2,30,816 क्विंटल रॉ बीज का संग्रहण बिहार राज्य बीज निगम द्वारा किया गया है, जो राज्य के किसानों को बेहतर बीज आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निगम के निबंधित बीज उत्पादक किसानों, राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों एवं प्रमाणित गेहूँ बीज उत्पादन योजना के अंतर्गत यह बीज संग्रहण किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शारदीय (खरीफ) मौसम की फसलों जैसे धान, संकर धान, संकर मक्का, अरहर, सोयाबीन, अरण्डी आदि के बीज का वितरण सभी जिलों में सक्रिय रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता यह है कि किसानों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से उच्च गुणवत्ता वाला बीज उपलब्ध हो, जिससे वे समय पर खेती प्रारंभ कर सकें और उनकी उपज में वृद्धि हो।

बीज प्रसंस्करण कार्य पर जोर देते हुए माननीय सिन्हा ने बताया कि रबी फसलों के लिए संग्रहित रॉ बीज का प्रसंस्करण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष राज्य के 8 जिलों में स्थापित मिनी प्लांट्स पर भी बीज प्रसंस्करण किया जाएगा। वर्तमान में बीज निगम के तहत 13 प्रसंस्करण इकाइयाँ कार्यरत हैं, जिससे बीज तैयार कर समय पर किसानों तक पहुंचाया जा सकेगा।

इस दौरान औरंगाबाद में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर बीज वितरण की स्थिति की जानकारी ली। किसानों ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार बीज समय से पहले उपलब्ध करा दिया गया, जिससे समय पर बुआई संभव हो सकी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उच्च गुणवत्ता का बीज प्राप्त हुआ है, जिससे बेहतर उपज की उम्मीद है।

किसानों ने बीज वितरण प्रणाली को पूर्णतः पारदर्शी और भेदभावरहित बताया। कृषि विभाग द्वारा अब तक 99.25% बीज वितरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।

समापन में उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि किसानों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक समय पर और प्रभावी रूप से पहुँचाया जाएगा।