बिहार में श्री अन्न (मिलेट्स) को बढ़ावा देने के लिए 46.75 करोड़ की स्वीकृति, पोषण और समृद्धि की ओर एनडीए सरकार का मजबूत कदम: (Date: 09-07-2025)
पटना। बिहार सरकार ने खरीफ (शीतकालीन) मौसम में श्री अन्न अर्थात् मिलेट्स की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए 46.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह निर्णय किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ-साथ नए और पोषक अनाज की ओर आकर्षित करेगा तथा राज्य को पोषण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा।
नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह एनडीए सरकार की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "एनडीए सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है — खेती से पोषण, पोषण से समृद्धि और समृद्धि से आत्मनिर्भर बिहार।"
श्री अन्न न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं, बल्कि ये पर्यावरण के अनुकूल और सतत कृषि की दिशा में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे अनाज आने वाले भविष्य की जरूरत हैं और किसानों के लिए आय का नया स्रोत भी बन सकते हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि यह कदम किसानों को नई दिशा देगा और बिहार को पोषण के मामले में एक अग्रणी राज्य बनाएगा।