News

अब हर गली-चौराहे पर होगा डिजिटल पहरा, हाईटेक और सुरक्षित बनेगा राजधानी पटना: (Date: 11-07-2025)

पटना। राजधानी पटना अब स्मार्ट मॉनिटरिंग की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए शहर के 197 स्थानों पर 650 नए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे अब पटना के हर कोने पर निगरानी और नियंत्रण और अधिक प्रभावी हो सकेगा।

दिदारगंज से लेकर डबल डेकर फ्लाईओवर तक एक आधुनिक निगरानी नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इस पहल से अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन में तकनीकी मजबूती आएगी।

राजधानी में पहले से मौजूद कैमरों के साथ अब कुल 3357 सीसीटीवी कैमरों का विशाल नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, जो पटना को और अधिक सुरक्षित, स्मार्ट और हाईटेक बनाएगा।

प्रशासन का कहना है कि अब हर सड़क, गली और चौराहे पर डिजिटल गार्ड तैनात रहेगा, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी। यह पहल राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में एक नया मील का पत्थर साबित होगी।