अब ग्रामीण खेतों में भी सुनाई दे रही है तकनीक की दस्तक: हर पंचायत में बनेगा कस्टम हायरिंग सेंटर: (Date: 13-07-2025)
अब तकनीक की दस्तक सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि बिहार के ग्रामीण खेतों में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है। राज्य सरकार द्वारा हर पंचायत में कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) की स्थापना की जा रही है, ताकि छोटे और सीमांत किसान भी आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ उठा सकें।
इन केंद्रों के माध्यम से ट्रैक्टर, थ्रेशर, रोटावेटर जैसे आधुनिक यंत्र रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। हाल ही में शुरू किए गए 267 नए CHC से खेती को न सिर्फ आसान और सस्ती बनाया जाएगा, बल्कि समय पर कृषि कार्य सुनिश्चित कर किसानों की उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।
श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “सरकार का यह कदम निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों की खुशहाली सुनिश्चित करेगा। जब खेत उन्नत यंत्रों से सजेंगे, तो हर ग्रामीण इलाका समृद्ध होगा।”
यह पहल न केवल कृषि को प्रगतिशील बनाएगी, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक सशक्त कदम साबित होगी।