एस. एन. सिन्हा को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि: (Date: 14-07-2025)
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेताओं ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री शीला कुमारी, विधान परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ गांधी जी और कुमुद वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक जितेंद्र राणा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम., एसएसपी कार्तिकेय शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. सिन्हा को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर वक्ताओं ने सत्येंद्र बाबू के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।