बिहार में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, पटना के बाढ़िया में बनेगा 514 करोड़ की लागत से एकीकृत कचरा प्रबंधन संयंत्र: (Date: 22-07-2025)
बिहार में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। राजधानी पटना के बाढ़िया (Baria) क्षेत्र में 514 करोड़ रुपये की लागत से एक एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र (Integrated Waste Management Plant) की स्थापना की जाएगी।
यह परियोजना राज्य की 11 नगर निकायों को लाभ पहुंचाएगी और शहरी क्षेत्रों में कचरे के वैज्ञानिक एवं आधुनिक तरीके से प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस पहल के तहत कुल 13 योजनाएं शुरू की जाएंगी, जो कचरे के संग्रहण, पृथक्करण, पुनर्चक्रण (recycling) और वैज्ञानिक निपटान को सुनिश्चित करेंगी।
इस परियोजना के माध्यम से न केवल शहरों की स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बिहार को आधुनिक और सतत शहरी विकास (Sustainable Urban Development) की दिशा में भी आगे ले जाया जाएगा।
“यह परियोजना स्वच्छता मिशन और पर्यावरणीय संरक्षण के उद्देश्य से राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे शहरी जीवन स्तर में भी व्यापक सुधार आएगा,” – संबंधित विभागीय अधिकारी
गौरतलब है कि यह संयंत्र पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों से लैस होगा और इससे उत्पन्न होने वाली अपशिष्ट सामग्रियों का पुनः उपयोग कर ऊर्जा उत्पादन तथा खाद निर्माण जैसे कार्य भी किए जाएंगे।