पटना मेट्रो परियोजना को मिली नई रफ्तार, पहले चरण में बनेंगे 24 स्टेशन: (Date: 24-07-2025)
पटना। पटना मेट्रो परियोजना को अब विकास की नई रफ्तार मिल गई है। भारत सरकार ने पहले चरण के लिए 13,300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को मंजूरी दे दी है। इस चरण में दो कॉरिडोर तैयार किए जाएंगे—ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (दानापुर से मिथापुर, खेमनीचक के रास्ते) और नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (पटना रेलवे स्टेशन से गांधी मैदान होते हुए न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक)।
कुल 32.5 किलोमीटर लंबे इस रूट में 13.91 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड (उच्च स्तरीय) होगा, जबकि 18.59 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत रहेगा। पहले चरण में कुल 24 स्टेशनों के निर्माण का प्रस्ताव है।
इस परियोजना के तहत प्राथमिकता कॉरिडोर 6.01 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल), ज़ीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही गाब स्टेशन शामिल हैं।
यह परियोजना न केवल पटना की शहरी विकास को नई दिशा देगी, बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुगम और आधुनिक बनाएगी। मेट्रो के शुरू होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन को नई ऊर्जा मिलेगी।