सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहता है विपक्ष : (Date: 25-07-2025)
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार हंगामे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता सदन में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सदन के भीतर असंसदीय भाषा का प्रयोग कर कार्यवाही को बाधित किया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समझाने के बाद भी विपक्ष की अभद्रता और असंयमित व्यवहार जारी रहा। सिन्हा ने दावा किया कि राजद एक बार फिर 90 का दशक लौटाना चाहता है, लेकिन जनता सब देख और समझ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर इन्हें अपनी राजनीतिक ज़मीन का सही अंदाजा हो जाएगा।
मंत्री अशोक चौधरी ने भी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महज दो दिन का सत्र बचा है, लेकिन विपक्ष को जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल हंगामे के जरिए सदन की कार्यवाही ठप करना चाहते हैं। उन्होंने मांग की कि भाई वीरेंद्र को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
वहीं, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, “विधानसभा किसी की बपौती नहीं है। हमने कोई असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया।” उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बहस के दौरान पीएचइडी मंत्री और जिवेश कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, न कि उन्होंने।
इस घटना के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक टकराव और गहरा गया है। अब देखना होगा कि शेष बचे सत्र में सदन का माहौल सुधरता है या फिर हंगामे की राजनीति ही जारी रहती है।