News

राष्ट्रीय कृषि बाजार से बिहार के 20 बाजार प्रांगण जुड़ेंगे- (Date: 20-08-2025)

पटना। बिहार के किसान अब अपने कृषि उत्पाद सीधे देशभर के बाजारों में बेच सकेंगे। इसके लिए राज्य के 20 बाजार प्रांगणों को राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जोड़ा जा रहा है। इस योजना पर छह करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

ऑनलाइन भुगतान सुविधा से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी होगी। कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कृषि वस्तुओं के व्यापार के लिए एकीकृत बाजार उपलब्ध कराना है। इसके तहत कृषि उत्पादों के आगमन, गुणवत्ता, मूल्य, खरीद और बिक्री प्रस्ताव जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी।


हाट स्थलों का संचालन करेंगी जीविका दीदियां

पटना। मनरेगा के तहत जिलों में निर्मित हाट स्थलों को ढांचागत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके बाद इनका संचालन जीविका दीदियों को सौंपा जाएगा। इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा।

ग्रामीण विकास विभाग की मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की। अधिकारियों ने बताया कि इससे राज्य के बाजार प्रांगणों की निगरानी अधिक प्रभावी और पारदर्शी ढंग से की जा सकेगी।