News

सड़क परियोजनाएं केवल निर्माण कार्य नहीं, जनता के विश्वास और प्रगति की रफ्तार हैं : (Date: 21-08-2025)

लखीसराय।
लखीसराय जिले के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से बुधवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने संयुक्त रूप से 12 परियोजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इन योजनाओं पर कुल 70 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


उपमुख्यमंत्री का बयान

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “लखीसराय का विकास ही मेरा संकल्प है। जिले को बिहार का पहला ओपीआरएमसी फेज-3 योजना की स्वीकृति मिलना गर्व की बात है। यह योजना लखीसराय को अन्य जिलों से और मजबूत जोड़ेगी तथा दीर्घकालिक विकास की राह खोलेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि ये सड़क परियोजनाएं केवल निर्माण कार्य नहीं हैं, बल्कि जनता के विश्वास, सुगम आवागमन और क्षेत्र की प्रगति की तेज रफ्तार का प्रतीक हैं।


मंत्री नितिन नवीन का संबोधन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लखीसराय को बेहतर आधारभूत ढांचा देना है। सड़क और पुल निर्माण से न केवल यातायात सुविधा बढ़ेगी, बल्कि व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए अवसर खुलेंगे।


जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ

  • एनएच-80 से चितरंजन पथ (विद्युत कार्यालय) तक 2.30 किमी लंबी पीसीसी सड़क का उन्नयन।

  • नया बाजार कवैया चौक भाया लाल पहाड़ी से कवैया थाना तक 5.00 किमी लंबी पीसीसी सड़क का उन्नयन।

  • पुरानी बाजार–चितरंजन पीसीसी पथ (1.50 किमी) का मरम्मती कार्य।

  • विद्यापीठ चौक के पास बॉक्स कल्वर्ट सह नाला निर्माण।


जिले का हो रहा विकास

कुल 12 परियोजनाओं का शिलान्यास जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 27 अगस्त को “लखी महोत्सव” का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व 26 अगस्त को सिमरिया से अशोक धाम तक जल यात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम में कटाक्ष करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “भाजपा किसी से डरने वाली नहीं है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने का भी निर्देश दिया।