लखीसराय में जल निकासी व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप दिया गया- (Date: 12-10-2025)
लखीसराय,
| लखीसराय नगर क्षेत्र में जल निकासी की दीर्घकालीन समस्या के समाधान हेतु आधुनिक तकनीक पर आधारित नाला निर्माण कार्य कराया गया है। चितरंजन रोड पर स्थायी जल प्रवाह की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से ₹3.19 करोड़ की लागत से पीसीसी नाला का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं न्यू मार्केट क्षेत्र में ₹47 लाख की लागत से नालों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है।
इन कार्यों के पूरा होने से आमजन के घरों और सड़कों को जलजमाव से राहत मिली है। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। स्वच्छ, सुरक्षित एवं विकसित लखीसराय के निर्माण की दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।