किऊल में रेल रैक प्वाइंट निर्माण से किसानों को मिलेगा लाभ, लखीसराय में खाद की होगी समय पर आपूर्ति- (Date: 14-10-2025)
लखीसराय |
गरीबों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर घर तक जारी है। राशन और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं का लाभ जिले के सभी जरूरतमंद परिवारों तक सुनिश्चित किया गया है। जनहित में निरंतर प्रयास जारी हैं, क्योंकि जनता की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लखीसराय के हर गरीब को पोषण और सुरक्षा प्रदान करना हमारा संकल्प है।
इसी क्रम में किऊल, लखीसराय में रेल रैक प्वाइंट का निर्माण किसानों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। अब यूरिया और डी.ए.पी. खाद सीधे लखीसराय में उपलब्ध होंगे, जिससे किसानों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। समय पर खाद उपलब्ध होने से फसल की उपज बढ़ेगी, उत्पादन सुरक्षित रहेगा और खेती की लागत में कमी आएगी।
यह पहल न केवल कृषि कार्यों को सरल बनाएगी बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।