News

जनसहयोग से बढ़ते विकास के कदम, बदलता लखीसराय:- (Date: 18-10-2025)

एनडीए सरकार द्वारा किए गए 90% वादों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। किसानों को खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर अनुदान की गारंटी दी गई है। ग्रामीण किसानों की तरह हरे-भरे किसानों को लाभ देने का संकल्प भी पूरा हुआ है।

जिले और प्रखंड स्तर पर करोड़ों की लागत से बेहतर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। हर तबके की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाकर लखीसराय को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।

एनडीए के साथ आत्मनिर्भर लखीसराय – विकसित बिहार के साथ विकसित लखीसराय!