News

लखीसराय में आधुनिक कृषि बाजार: किसानों की समृद्धि की नई पहचान- (Date: 20-10-2025)

लखीसराय को अब आधुनिकतम कृषि बाजार प्राप्त हो गया है, जो किसानों की समृद्धि की नई पहचान बन गया है। अब किसान अपनी फसल स्थानीय स्तर पर बेहतर दामों पर बेच सकेंगे।

कोल्ड स्टोरेज और आधुनिक गोदाम के माध्यम से फसलों की सुरक्षा लंबे समय तक सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही, किसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे खरीदारों तक पहुँचकर अपने लाभ में वृद्धि कर सकेंगे।

किसानों की प्रगति, लखीसराय की प्रगति।