अब लखीसराय की पहचान अंधेरे से नहीं, बल्कि उजाले से हो रही है — "लालटेन से एलईडी तक, लखीसराय गढ़ रहा है नया इतिहास।" (Date: 21-10-2025)
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अब विकास की नई रोशनी में नहा रहा है। यह क्षेत्र अब लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में प्रवेश कर चुका है। कभी जब लखीसराय में सिर्फ 5 सब-स्टेशनों के जरिए सीमित समय के लिए बिजली की आपूर्ति होती थी, तब लोगों को कुछ घंटे की रोशनी भी नसीब नहीं होती थी। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।
वर्तमान में जिले में 5 की जगह 13 आधुनिक सब-स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से लगभग 65 मेगावाट बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। यह परिवर्तन लखीसराय के हर घर, हर गली और हर मोहल्ले में उजाला और विकास की नई कहानी लिख रहा है।
माननीय मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था को सशक्त और स्थायी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए गए हैं। परिणामस्वरूप, अब लखीसराय में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति का सपना साकार होने के कगार पर है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक है बल्कि जनता के जीवनस्तर में हुए सकारात्मक बदलाव का भी प्रमाण है।