जनता का आशीर्वाद – लखीसराय विकास की आधारशिला- (Date: 22-10-2025)
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के सबिकपुर पंचायत के अंतर्गत बलुपर, दयाल टोला और राम टोला गांवों में आज जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने देवतुल्य लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
लखीसराय की जनता द्वारा दिया गया स्नेह, सम्मान और विश्वास यह दर्शाता है कि विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की यात्रा अब और भी मजबूत हो चुकी है।
श्री सिन्हा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज बिजली, सड़क, रोजगार और शिक्षा की रोशनी हर घर तक पहुँच रही है।
जनता के समर्थन और सहयोग से लखीसराय में हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। अब सबिकपुर पंचायत की जुबान पर सिर्फ एक ही नारा गूंज रहा है —
“सबिकपुर पंचायत बोले – विकास ही हमारी पहचान है, विकास ही हमारा संकल्प है।”