हर गांव, हर किसान, हर युवा – यही मेरी शक्ति, यही मेरी प्रेरणा :- (Date: 23-10-2025)
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संडमाफ, बड़ा दोखर, ओरैया, दीरा, हरेवा और कोनग गांवों में आज माननीय मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने जनसंपर्क कर जनता से भेंट की और अपार स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया।
हर गांव में बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला, मातृशक्ति ने स्नेह बरसाया और युवाओं ने जोश के साथ स्वागत किया। यह केवल राजनीतिक समर्थन नहीं, बल्कि लखीसराय के घर-घर से मिले स्नेह और विश्वास की गूंज है।
श्री सिन्हा ने कहा —
“लखीसराय का हर गांव, हर किसान और हर युवा – यही मेरी शक्ति है, यही मेरी प्रेरणा है।”
यह स्नेह और विश्वास लखीसराय को नई दिशा देने का संकल्प और मजबूत कर रहा है।
जनभागीदारी और सुशासन के बल पर अब लक्ष्य एक है —
“विकसित लखीसराय, आत्मनिर्भर लखीसराय।”