News

यह चुनाव सुशासन से समृद्धि के संकल्प को पूरा करेगा: (Date: 10-11-2025)

दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर दो दशकों के विकास कार्यों की समीक्षा कर सरकार को भारी जनादेश देने जा रही है। यह चुनाव निर्णायक साबित होगा, जो राज्य को सुशासन से समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि इस चुनाव में जनता के सामने विकल्प था—विकास का या समाज को बाँटने का। बिहार की जनता ने सदैव सम्मान और आत्मसम्मान को प्राथमिकता दी है। इसलिए लोकतंत्र की जननी बिहार के मतदाता हमारे माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री के तेज़-तर्रार विकास नेतृत्व को फिर से अपनाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजद–कांग्रेस के पास शुरू से ही न तो कोई दृष्टि थी और न ही जनता का भरोसा। अब उन पर हार की हताशा पूरी तरह हावी हो गई है। कभी अराजकता और सामाजिक वर्चस्व की ‘टूलकिट’ लेकर आते हैं, कभी अपने ‘स्लीपर सेल’ के माध्यम से भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं। कभी चुनाव आयोग की गरिमा पर चोट करते हैं, तो कभी बेवजह देश के माननीय गृह मंत्री और हमारे मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश करते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी ये लोग कभी गोली तो कभी गाली के दोहरे भय का वातावरण बनाने में लगे रहे। लेकिन बिहार के गरीब, वंचित, पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और महिला मतदाताओं ने उत्साही भागीदारी से इन सभी डर को परास्त कर दिया है।

इसी विश्वास के साथ हम कह सकते हैं कि चुनाव के दूसरे चरण में जनभागीदारी के सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं। राज्य भारी बहुमत से डबल इंजन की सरकार चुनने जा रहा है।