दिल्ली धमाके की घटना अत्यंत दुखद — घायलों से प्रधानमंत्री का संवेदनशील संवाद प्रशंसनीय: (Date: 12-11-2025)
दिल्ली में हुए भयावह धमाके की घटना ने पूरे देश को गहराई से झकझोर दिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा LNJP अस्पताल पहुँचकर घायलों से मुलाकात करना, उनका हाल-चाल जानना और उनके मनोबल को बढ़ाना — यह उनके करुणापूर्ण और संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री जी की यह मानवीय पहल हर भारतीय के हृदय को छूती है।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी घायलों का शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।
इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।