बिहार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का RJD पर हमला – “जंगलराज सीखने वाले अब ‘गुंडाराज’ लाने की कोशिश में” (Date: 13-11-2025)
पटना (बिहार), 13 नवंबर (ANI): बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को RJD पर तीखा हमला बोला। यह बयान उस समय आया जब बिहार DGP ने RJD के MLC सुनील कुमार सिंह के “भड़काऊ बयान” को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दिया।
सिन्हा ने कहा कि विपक्ष राज्य में दोबारा अव्यवस्था का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
“जंगलराज में अराजकता सीखने वाले अब गुंडाराज लाना चाहते हैं”
ANI से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा:
“देखिए, जो लोग ‘जंगलराज’ के दौर में अराजकता की पढ़ाई कर आए हैं और कानून-व्यवस्था को खत्म करने के तरीके सीखे हैं, वे अब उस अराजकता को ‘गुंडाराज’ में बदलने की तैयारी में हैं। शायद उन्हें भूल गया है कि बिहार की जनता शांति चाहती है और विकास की गति के साथ खड़ी है।”
“चुनाव आयोग ने पूरी पवित्रता व पारदर्शिता सुनिश्चित की है”
उन्होंने आगे कहा:
“जो लोग बिहार में फिर से कानूनहीनता फैलाकर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं, चुनाव आयोग उन्हें सबक सिखाएगा। आयोग ने निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया है। मैं ऐसे अराजक मानसिकता वाले लोगों से कहता हूँ—अगर लोकतंत्र में विश्वास है तो यह पागलपन फैलाने का खेल बंद करें।”