News

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने की बिहार भूमि विशेष सर्वेक्षण की उच्चस्तरीय समीक्षा- (Date: 08-12-2025)

पटना/विशेष संवाददाता।
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राज्य में चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में विभागीय प्रधान सचिव, सर्वेक्षण से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न जिलों के निदेशक उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने–अपने जिलों में सर्वेक्षण कार्य में सबसे अधिक पीछे चल रही 10 पंचायतों की सूची तत्काल तैयार करें, ताकि वहां तेजी से कार्य कर सुधार की कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण के तहत अब तक 961 गांवों के अंतिम अधिकार अभिलेख (फाइनल रिकॉर्ड ऑफ राइट्स) प्रकाशित कर दिए गए हैं। राज्य में सर्वेक्षण दो चरणों में जारी है—

  • वर्ष 2020 से 20 जिलों के 39,5657 मौजों में सर्वेक्षण कार्य

  • वर्ष 2024 से 18 जिलों के 44,37364 मौजों में सर्वेक्षण प्रक्रिया प्रगति पर

इन दोनों चरणों में कई जिलों में सर्वेक्षण तेजी से पूरा किया गया है और अंतिम प्रकाशन जारी है।

बैठक में सर्वेक्षण महानिरीक्षक, निदेशक पी.के. आनंद, अतिरिक्त निदेशक शशांक शेखर, आईटी प्रबंधक, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर पूरी तरह गंभीर है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।