News

अवैध बालू खनन पर कसेगा शिकंजा : निगरानी अब और सख्त, सीसीटीवी–जीपीएस–ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग (Date: 10-12-2025)

पॉलिटिकल रिपोर्टर | पटना
उपमुख्यमंत्री व खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने स्पष्ट कहा है कि अवैध बालू खनन पर अब और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने निगरानी तंत्र को पूरी तरह सख्त करते हुए बालू खनन, बिक्री, लोडिंग और निकासी पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया है।

अब विभाग सीधे करेगा निगरानी

खान एवं भूतत्व विभाग के कर्मचारी अब घाटों और भंडारण स्थलों पर निगरानी रखेंगे। अधिकारी रैंडम निरीक्षण करेंगे और संदिग्ध घाटों पर कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। अवैध खनन से जुड़े मामलों की जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।
पहले शिकायत के बावजूद कार्रवाई में देरी और लापरवाही की शिकायतें आती थीं, जिन्हें अब रोकने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

सीसीटीवी और जीपीएस से नज़र

  • बिहार में 475 बालू घाट, जिनमें 180 सक्रिय हैं।

  • इन घाटों से जुड़े 1300 से अधिक मार्गों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

  • लाइसेंसधारी वाहनों की जीपीएस के जरिए ट्रैकिंग होगी।
    अब ओवरलोडिंग और अवैध निकासी की मॉनिटरिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सीधे करेंगे।

ड्रोन से होगी निगरानी

ड्रोन की मदद से—

  • बंद पड़े घाटों की निगरानी

  • अवैध खनन का पता लगाना

  • नदी किनारे सेकेंडरी लोडिंग स्थलों पर बालू की मात्रा का आकलन
    …आसानी से किया जा सकेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और जो भी अवैध गतिविधियों में शामिल होगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई तय है।

नदियों का वैज्ञानिक अध्ययन होगा

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सोन, कियूल, फल्गू, मोरहर और चानन नदियों का अध्ययन कराया जाएगा।
अध्ययन में शामिल होगा—

  • बालू की उपलब्ध मात्रा

  • खनन के बाद भू–प्रभाव

  • जलीय पौधों व जीवों पर असर

  • वर्षा के दौरान बालू जमा के स्वरूप
    रिपोर्ट यदि पर्यावरण के प्रतिकूल हुई तो संबंधित घाट पर खनन रोक दिया जाएगा।

7 महीने में बड़ी कार्रवाई

अप्रैल से नवम्बर तक—

  • 31997 जगहों पर छापेमारी

  • 1696 एफआईआर दर्ज

  • 420 गिरफ्तारियां

  • 3599 वाहन जब्त
    विभागीय लापरवाही पर भी कार्रवाई करते हुए 13 अधिकारियों-कर्मियों को दंडित किया गया है। 21 अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “अवैध खनन पर पूरी तरह नकेल कसना हमारी प्राथमिकता है। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।”