News

अवैध खनन की सूचना दें, पाएं नकद इनाम और ‘बिहारी योद्धा’ सम्मान- (Date: 12-12-2025)

पटना | संवाददाता

बिहार में अवैध बालू खनन और उसके परिवहन में पुलिस की कथित मिलीभगत पर अब सरकार कड़ा रुख अपनाने जा रही है। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे अवैध खनन या परिवहन की जानकारी तुरंत साझा करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 94722 38821, 0612-2215360 और 9473191437 जारी किए गए हैं। सही और सटीक सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा—अवैध ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5,000 रुपये और ट्रक पकड़वाने पर 10,000 रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति को ‘बिहारी योद्धा पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने संकेत दिया है कि बालू माफिया के साथ किसी भी स्तर पर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि धंधे में पकड़े जाने पर कठोरतम कार्रवाई होगी, चाहे वह थाना, प्रखंड या अंचल स्तर का अधिकारी ही क्यों न हो।

कई थाना क्षेत्रों से यह शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि बिना नंबर प्लेट वाले बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक खुलेआम घूम रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए सभी जिलाधिकारियों (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील इलाकों में तत्काल छापेमारी की जाए। आदेश में कहा गया है कि छापेमारी सिर्फ खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए, बल्कि अवैध परिवहन की पूरी चेन को तोड़ने वाली प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।